कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में टेक होम राशन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की।
टेक होम राशन के अर्न्तगत केन्द्र सरकार द्वारा 58 करोड़ के सापेक्ष 35 करोड़ की धनराशि जारी की गयी है, जिससे आंगनवाड़ियों में समयबद्ध रुप से धनराशि नहीं दी जा पा रही है।
इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कहा कि जनवरी तक के सभी देय अतिशीघ्र पूर्ण किये जाए और महिला स्वयं सहायता समूह को जिले में कहीं पर भी कार्य करने का अवसर दिया जाए। जिससे उनके कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो और समूह को और अधिक लाभ मिल सके। उन्होनें कहा कि गांधी पार्क में आंदोलन धरने में बैठे एसएचजी की महिलाओं को समानात्धामक आश्वासन के साथ वार्ता कर उठाया जाए ताकि आंगनवाड़ियों का कार्य प्रभावित न हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान, डीपीओ बाल विकास अखिलेश मिश्रा, स्वयं सहायता समूह की महिला कार्यकत्री कोमल,रीता नेगी ,फरीदा, सामरा, फर्जाना सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Related Stories
November 12, 2025